52
कोटद्वार। वर्तमान समय में वाहन चालकों द्वारा लापरवाही, ओवर स्पीड़, ओवर टेक एवं शराब पीकर वाहन चलाने आदि के कारण बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं से कई बार घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार समय से न मिलने के कारण मौके पर ही मौत हो जाती है। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सुरक्षा के तीसरे दिन कोटद्वार में यातायात निरीक्षक शिव कुमार एवं एसडीआरएफ टीम ने राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में एनसीसी कैडेटों को सड़क दुर्घटना में प्राथमिक उपचार के दौरान क्या करें, क्या न करें? वैकल्पिक स्ट्रेचर बनाना, विक्टिम मूविंग एंड लिफ्टिंग, स्पलिंट बांधना, रक्तस्राव रोकने के तरीके, सी.पी.आर, रोप रेस्क्यू आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही पुलिस द्वारा एनसीसी कैडेटों को यातायात पुलिस कार्टून जागरूकता बुक भी वितरित की गयी ।