41
ज्वालापुर : जिला परिषद मार्केट के व्यापारियों ने किया भण्डारें का आयोजन। 22 जनवरी 2024 के दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिला परिषद मार्केट के दुकानदारों ने भव्य कार्यक्रम कर भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व सुनील अरोड़ा एवं विपिन कश्यप के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर पर इस भंडारे में तहसील परिसर के लोगो के साथ-साथ राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सुनील अरोड़ा एवं विपिन कश्यप ने बताया की 500 वर्षो के उपरांत ये अवसर हम भारतवासियों को मिला जो हमारे लिए एक गर्व की बात है, उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते है जिन्होंने हमारे सनातन धर्म का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर प्रदीप वशिष्ठ, प्रमोद कुमार, विपिन शर्मा, गोबिन, हिमांशु, कपिल, मनीष राज वर्मा, नरेश शर्मा, राकेश आदि लोग उपस्थित रहे।