बहु की जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी सास

by intelliberindia

अगस्त्यमुनि : जंगल में घास काटने गई सास-बहु पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला बोल दिया। लेकिन सास ने गुलदार का डटकर सामना किया। आखिरकार गुलदार को भागना पड़ा। हमले में बहु महिला घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखंड अगस्त्यमुनि के फलई गांव निवासी जानकी देवी (62 वर्ष) व उनकी बहु पूनम देवी (32 वर्ष) रेन्यू पॉवर सरसॉप्ट के नीचे घास काट रही थी, तभी अचानक झाडि़यों में छिपकर बैठा गुलदार पूनम पर हमला करने के लिए झपटा। यह देख सास जानकी देवी बचाव में आ गई। गुलदार ने सास पर भी हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक सास बहु का गुलदार के साथ संघर्ष चलता रहा। इसी बीच किसी तरह जानकी देवी ने दरांती से गुलदार पर वार कर दिया, जिससे गुलदार घायल हो छटपटाकर भाग गया, लेकिन हमले मेे जानकी घायल हो गई। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर पास ही जंगल में मौजूद रायडी गाँव की महिलाआंे ने ग्रामीणों को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओं को जंगल से निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भर्ती कराया। जहां महिलाओं का उपचार चल रहा है। हालांकि बहू पूनम देवी को हल्की चोटें आई हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

Related Posts