68
कोटद्वार । भोपाल के तात्या टोपे टीटी नगर स्टेडियम में 66वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का शुभारंभ हो गया है । 10 से 13 जून तक फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होनी है जिसमें उत्तराखंड की टीम में जनपद पौड़ी से राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ की अनुष्का रावत, शुभम रावत और शंकर थापा का चयन अंडर-19 फुटबॉल टीम में हुआ है जहां वह प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । तीनों चयनित खिलाड़ी शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार के प्रशिक्षणार्थी है । वॉलीबॉल कोच विक्रम नेगी, फुटबॉल कोच महेंद्र रावत और सिद्धार्थ रावत ने क्रमशः अनुष्का रावत, शुभम रावत और शंकर थापा को उनकी इस उपलब्धि के लिए फुटबॉल किट भेंट कर पुरस्कृत किया गया । खेल संघ के संरक्षक धीरेंद्र कंडारी, अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने राज्य टीम के बेहतर प्रदर्शन की कामना की है ।