276
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज शांतिपूर्ण ढंग से समापन हो गया। इस अवसर पर एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल के करकमलों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एएसपी शेखर सुयाल का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। एएसपी शेखर सुयाल ने कहा कि खेल जीवन के आवश्यक है जो जीवन में नीरसता को दूर कर रोचकता लाता है। प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है वहीं सामाजिक भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रतिभागी जीते हैं व कुछ हमारे हैं । जो जीत नहीं पाये, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि अपनी कमी को दूर कर और अधिक मेहनत करनी चाहिए। जीत की शुरुआत हार से ही होती है।
भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने कहा कि जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। खेल छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है। तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में गोला फेंक,चक्का फेंक, 100 मी दौड,शतरंज, कैरम, खो-खो, बैडमिंटन,भाला फेंक, रस्साकस्सी, कबड्डी, वालीबाल, म्यूजिक चेयर आदि को सम्मिलित किया गया था जिसके लिए प्रतिभागियों को अलग- अलग समूहों में बांटा गया।
- गोला फेंक बालक वर्ग में आदित्य (पाली-II)प्रथम, आशीष राणा (बीसीए-I)द्वितीय व हिमांशु (डी फार्म) तृतीय एवं बालिका वर्ग में इशिता (बीसीए-III) प्रथम, कनिष्का (बीसीए-I) द्वितीय व अंजलि (बीफार्म) तृतीय
- चक्का फेंक में बालक वर्ग में आदित्य (पाली-I)प्रथम, हिमांशु (डी फार्म-II) द्वितीय व आदिल (बीएम एलटी-III) तृतीय एवं बालिका वर्ग में इशिता(बीसीए-III)प्रथम, पायल गुप्ता(बीफार्म-III)द्वितीय, सोनिया (बीफार्म-III) तृतीय।
- शतरंज में नमन (बीसीए)प्रथम, अरुणपाल (बीफार्मा) द्वितीय व विशाल कुमार (बीएम आरआईटी) तृतीय
- कैरम में अरुण (बीफार्मा) प्रथम, श्रवण (बीएमएलटी) द्वितीय व अयन तृतीय।
- खो- खो में जानी व पार्टी विजेता ,
- भाला फेंक में बालक वर्ग में हिमांशु (बीफार्मा)प्रथम,नितिन(बीफार्मा) द्वितीय व आदित्य (पाली) तृतीय। बालिका वर्ग में, पायल (बीफार्मा) प्रथम, प्रियंका (बीफार्मा) द्वितीय।
भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने खेल समिति से जुड़े हुए सभी सदस्यों व प्रतिभागियों को बधाई दी। रितु उनियाल ने मंच का संचालन किया व कार्यक्रम के संयोजक मुकेश अधिकारी ने कार्यक्रम के विवरण की रूपरेखा को बताया। इस अवसर पर सहा कुलसचिव अरुण कुमार, डॉ. सर्वानन, डॉ. हेमन्त, राहुल राजपूत, गुरजंट सिंह, शशि, बृजेश, विकास, श्वेता, हिमांशु, श्वेता विष्ट, प्रदीप, हर्षित, सुरभि, अमृता, कुसुम, मिलन, पिंकी, पूजा, सुरेश, राहुल व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रतियोगिता के कोच दिव्य सिंह हैं। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह व प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह ने विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता की सफलता हेतु प्रसन्नता व्यक्त की व विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है।