36
कोटद्वार। श्री बाला जी मंदिर सेवक समिति की ओर से आठ जून से मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान हवन यज्ञ, भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अनिल कंसल ने बताया कि वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 8 जून को विधि विधान के साथ किया जाएगा। 9 जून को श्री बालाजी की रथ यात्रा निकाली जाएगी। 10 जून को पूर्णाहुति, छप्पन भोग और भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 11 जून को भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का समापन होगा।