81
कोटद्वार : नगर के भाबर क्षेत्र में पदमपुर मोटाढांक स्थित पातीराम कॉलोनी में एक गोशाला में आग लगने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। प्रभावित पशुपालक ने सरकार से नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई है। अग्निकांड का कारण भीषण गर्मी से आग लगना बताया जा रहा है। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे भाबर के पदमपुर मोटाढांक वार्ड में स्थित पातीराम कॉलोनी निवासी पशुपालक कृष्ण कुमार की घास-फूस से बनी कच्ची गोशाला में आग लग गई। गाय के रंभाने की आवाज सुनकर पशुपालक घर से बाहर आया तो देखा गोशाला में भयंकर आग लगी थी। आग से गोशाला में बंधी गाय, बछड़ा और दो बकरियों की मौत हो गई। इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक को जानकारी दे दी गई है। बताया कि वह अभी सरकारी कार्य से बाहर गई हैं। बुधवार को घटनास्थल का मौका मुआयना कराया जाएगा।