पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल ने पत्र लिखकर अवगत कराया कि 21 सितंबर को सुबह 7 बजे खोली तोक ग्राम – ठांगर,पट्टी – लंगूर वल्ला – 1, तहसील – जाखड़ीखाल में बाघ ने एक 7 साल के बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पत्र में बताया कि रा 0प्रा 0वि ठांगर के पास ही बाघ की सक्रियता दिखाई दे रही है। बाघ की बढ़ती सक्रियता को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी, जाखड़ीखाल व खण्ड शिक्षा अधिकारी, द्वारीखाल ने विद्यालय में आने -जाने वाले छात्र -छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विद्यालयों में 2 दिन का अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने उक्त अनुरोध पर विकास खण्ड द्वारीखाल के विद्यालयों एवं उक्त क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 सितम्बर 2024 और 24 सितम्बर 2024 का 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
पौड़ी गढ़वाल : जिले की जाखड़ीखाल तहसील के इन क्षेत्रों में 02 दिन विद्यालयो में रहेगा अवकाश
29