गोपेश्वर (चमोली)। जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर मलारी की ऒर जुम्मा मे लगभग सवा सात बजे के आस पास ग्लेशियर फटने से नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया है जिसके कारण चट्टान का एक हिस्सा जुम्मा पुल पर अटक गया इसी कारण पुल को खतरा बना हुआ है रात्रि को जाना खतरा हो सकता है।