53
कोटद्वार । श्री सिद्धबली बाबा महोत्सव का दूसरा दिन गढ़वाली भजन संध्या गायिका संगीता हेमा नेगी करासी के नाम रहा। हेमा और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति देकर सिद्धबली धाम का माहौल भक्तिमय किया। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु देर शाम तक भजनों की प्रस्तुतियों पर झूमते रहे।
शनिवार को मंदिर परिसर में श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से आयोजित भजन संध्या में गायिका हेमा नेगी ने भजनों के माध्यम से सिद्धबली बाबा और माता भगवती का गुणगान किया । महोत्सव के दूसरे दिन श्री सिद्धबली बाबा के दर्शनों के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुुओं ने मंदिर में पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। राष्ट्रीय राजमार्ग से मंदिर में पहुंचने के रास्ते में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं को हुजूम उमड़ा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में लाइन पर लगाकर सिद्धबाबा के दर्शन किए और मन्नतें मांगी।