रुड़की : लंढौरा रेलवे फाटक का पेंच सुलझ गया, सेना रेलवे ओवर वे ब्रिज बनाने के लिए भूमि देने को हुई राजी

by intelliberindia

रुड़की। कल BEG & Centre के कमांडेंट केपी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में ढँढेरा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु अग्रिम योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई और कई बिंदु पर सहमति बनी। रुड़की विधानसभा के विधायक प्रदीप बत्रा और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बैठक में प्रतिभाग किया।  इसमें कुछ मुख्य बिंदुओं पर सेना के साथ सहमति बन गई है। गौरतलब है कि रुड़की निवासी सालों से इस रेलवे फाटक निर्माण की मांग करते आ रहे थे मगर उक्त जगह के आसपास सेना की भूमि होने के कारण पेंच फंसा हुआ था। इस अवसर पर BEG & Centre Roorkee अन्य अधिकारीगण और PWD के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी उनमें मुख्य हैं :- 

  • ढँढेरा फाटक पर Railway Over Bridge के निर्माण हेतु सेना की भूमि को को हस्तांतरण के लिए सेना की सहमति।
  • PWD द्वारा भूमि के अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव
  • ब्रिज के निर्माण हेतु एस्टीमेट केंद्र को भेजे जाने हेतु प्रस्ताव।
  • सबसे बड़ी समस्या थी सेना की भूमि का अधिग्रहण जिस पर केंद्र से इसकी अनुमति मिल गई है ।

 

Related Posts