- डीएम से प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने की लगाई गुहार
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मंडल घाट के सिरोखोमा में लगे हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाले धूंऐ से क्षेत्रीय जनता काफी परेशान हाल है। उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपते हुए इस प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई है ताकि प्लांट से निकालने वाले धूंऐ से उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव से बचा जा सके।
दशोली के पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट ने बताया कि मंडल घाटी के सिरोखोमा में हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट से निकलने वाले धूंऐ से क्षेत्र में हर समय धूंध छायी रहती है। साथ ही धूंऐ के कारण यहां निवास करने वाली जनता के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पूर्व में भी इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी जिसके बाद खान अधिकारी की ओर से इसका निरीक्षण भी किया गया। तथा पाया कि यह प्लांट बिना अनुमति के संचालित हो रहा है। बावजूद इस प्लांट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजन यह प्लांट धड़ल्ले से चल रहा है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होनें कहा कि बुधवार को फिर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। जिस पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।