कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव का प्रचार थम गया है। मेयर पद प्रत्याशी समेत सभी वार्ड प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ अपने-अपने वार्डों में शक्ति प्रदर्शन दिखा मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी आशा बलूनी ने घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने अपक्ष में मतदान करने की अपील की हैं और कहा कि उनके चुनाव जीतते ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।
वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी आशा बलूनी ने भी शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें महिलाओं एवं युवाओं सहित क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आशा बलूनी के समर्थन में भारी भीड़ देखी गई है। शक्ति प्रदर्शन के बाद उन्होंने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर कहा कि वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरा पहला कार्य होगा। इसके अलावा जनता की समस्या का समाधान करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। कहा कि युवाओं के लिए डिजीटल लाइब्रेरी और जिम बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। वार्ड में साफ-सफाई के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। पूर्ववर्ती कार्यकाल में विकास कार्य नहीं हो पाई। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी आशा बलूनी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। पानी, बिजली और सड़क से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण समय से करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि क्षेत्र में लोग आवारा पशुओं और बंदरों के आतंक से काफी परेशान है। बंदरों के आतंक से जनता को निजात दिलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कहा कि जनता की समस्या के निस्तारण के लिए वह हमेशा तैयार हैं। कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का उन्हें पूर्ण समर्थन मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आगामी 23 जनवरी को मतदान करने की अपील की है।