बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सेवारत व पूर्व सैनिकों, वीर सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सैनिकों के परिवादों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सेवारत व पूर्व सैनिकों की समस्याओं को अत्यंत प्राथमिकता और शालीनता के साथ सुनें और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, वीर सैनिकों और वीर नारियों की विभिन्न समस्याओं और बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर की जो भी समस्याएं हैं, उनका संवेदनशीलता और तत्परता के साथ निराकरण किया जाए। जिलाधिकारी भटगांई ने इस बात पर जोर दिया कि सैनिक देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, ऐसे में उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर के सभी प्रकरणों का तत्परता से समाधान किया जाय, जबकि राज्य सरकार और भारत सरकार से संबंधित प्रकरणों को इस फोरम के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा। बैठक में उपजिलाधिकारी जीतेंद्र वर्मा, सैनिक कल्याण अधिकारी सुबोध शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।