87
देहरादून : पुलिस मुख्यालय के पत्र 02 जनवरी 2024 के द्वारा निरीक्षक नागरिक पुलिस, निरीक्षक अभिसूचना एवं दलनायकों की संयुक्त अनन्तिम वरिष्ठता सूची के क्रम में समस्त निरीक्षकों से वरिष्ठता के क्रम में आपत्तियां तथा अनापत्तियां मांगी गई हैं जिससे सभी निरीक्षकों को अपना लिखित प्रत्यावेदन अभिलेखीय साक्ष्यों सहित 07 दिवस के अन्दर पुलिस मुख्यालय को स्व लिखित पत्र के रूप में देना है, जिससे सभी निरीक्षकों की शंकाओं को नियमानुसार एवं न्यायपूर्ण तथा तर्कसंगत तरीके से समाधान किया जा सके।