40
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकासखंड के देवर खडोरा में हरियाली कलस्टर के अंतर्गत ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तत्वाधान में समूह की ओर से अदरक और हल्दी के बीजों की बुआई का प्रदर्शन किया गया। आजीविका समन्यक देवेंद्र नेगी ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जलवायु स्मार्ट कृषि गतिविधि के अंतर्गत सीएसए बीज उपलब्ध करवाये गए थे। मंगलवार को जीवन ज्योति स्वयं सहायता समूह देवर-खडोरा की सदस्य दीपा बिष्ट की स्याना तोक में आठ नाली कृषि भूमि में अदरक एवम् हल्दी की बुवाई का डैमोस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर रीप परियोजना से सहायक प्रबंधक ताजवर सिंह गुसाईं, आजीविका समन्वयक देवेन्द्र नेगी, सहायक प्रसार कृषि एवम् पशुपालन विकास सिंह, बिजनेस प्रमोटर विनोद कुमार, ग्रुप मोबिलाइजर कुलदीप सिंह और सांभवी सनवाल आदि मौजूद थे।