5
- ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को किया जाएगा प्रेषित – वीरेश्वर तोमर
रुद्रप्रयाग : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की अध्यक्षता में विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कांडा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विभिन्न विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। वहीं जिला सूचना अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए यथासंभव निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत कांडा के अंतर्गत पंचायत भवन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में बंदर, सूअर आदि जंगली जानवरों से उनकी फसल बर्बाद हो जाती है, जिसका निस्तारण किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय के साथ ही जूनियर विद्यालय तो है लेकिन आगे की शिक्षा के लिए बच्चों को अन्यत्र जाना पड़ता है। इसके लिए ग्रामीणों ने हाईस्कूल तक कक्षाएं गांव में संचालित करने की मांग की। ग्रामीण मोहन लाल ने गांव में विद्युत विभाग की तारें झूल रही हैं जिससे कभी भी अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि कांडा, सिमतोली व नौला एक ही ग्राम सभा के अंतर्गत आते हैं पूर्व में कांडा गांव में 80-85 परिवार तथा सिमतोली में 15-20 परिवार निवासरत थे लेकिन शिक्षा, सड़क आदि मूल सुविधाओं की कमी के कारण पलायन के चलते गांव में परिवारों की संख्या काफी सीमित हो गई है। ग्रामीणों का कहना था कि सिमतोली से कांडा के मध्य पीएमजीएसवाई व लोनिवि द्वारा बार-बार सर्वे किए जाने के बावजूद अभी तक मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों को लगभग 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।
ग्राम प्रधान मुकेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल निर्बाध रूप से आपूर्ति हो रही है। इसके अलावा विद्युत की भी निरंतर आपूर्ति सुचारू है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में पीएम आवास बनाए गए हैं। ग्रामीण अनुसूया लाल ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि गांव में लगी हुई सोलर लाईटें लंबे समय से बंद हैं जिस पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गणेश डिमरी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सोलर लाईटें तीन वर्ष पुरानी हैं जिनकी मरम्मत व नई सोलर लाईटें लगवाने का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। ग्रामीण द्वारिका प्रसाद ने बताया कि टैंक से सप्लाई वाली पेयजल की मुख्य लाइन कई स्थानों पर सड़क से भी ऊपर है जिससे इसके क्षतिग्रस्त होने के साथ ही राहगीर व खासकर बच्चों के गिरने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने सुझाव दिया कि उक्त पेयजल लाइन को भूमिगत किया जाना आवश्यक है। कृषि विभाग से आए अखिलेश कुमार ने ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय में झंगोरा व कोदा के बीज उपलब्ध हैं अतः इच्छुक ग्रामीण उक्त बीजों को किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी दर्ज शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। साथ ही उनका निराकरण करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक के दौरान जिला सूचना अधिकारी ने ग्रामीणों को यूसीसी पंजीकरण सामान्य जानकारी देने के साथ ही उसके लाभ के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को शीघ्र ही यूसीसी पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया।
जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, ग्राम्य विकास विभाग से सुशील मैठाणी, पंचायती राज विभाग से गणेश डिमरी, कृषि विभाग से अखिलेश कुमार, प्रवीन सिंह सहित ग्रामीण विजय लाल, बलवीर लाल, दीपक कुमार, राम प्रसाद, मोहन लाल, राकेश थपलियाल आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।