उद्यमी बनकर करें विकसित भारत का लक्ष्य पूरा – त्रिलोक नारायण 

by intelliberindia
ऋषिकेश : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  ऋषिकेश के उभरते हुए उद्यमी त्रिलोक नारायण ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में उद्यमिता के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं । युवा स्वयं का उद्यम प्रारंभ कर देश-विदेश में अपनी सेवाओं और उत्पादों को पहुंच सकते हैं। और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड और भारत सरकार हर प्रकार के सहयोग प्रदान कर रही है । देवभूमि उद्यमिता योजना इसका एक बड़ा उदाहरण है।
 इस कार्यक्रम में ऋषिकेश की उद्यमी लवली जैन एवं सुमन गांधी ने हर्बल आधारित कई प्रकार के उत्पाद जैसे नीम, एलोवेरा ,गुलाब से बने छोटे बड़े साबुन, रूम फ्रेशनर, हर्बल गुलाल,फिनायल इत्यादि उत्पादों को छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रदर्शित किया और इन उत्पादों के निर्माण और विपणन के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी।
 इस कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता योजना के शशि भूषण बहुगुणा ने कृषि उत्पादों के प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के क्षेत्र में उद्यमिता के अवसरों पर प्रकाश डाला। ऋषिकेश देवभूमि उद्यमिता योजना के मेंटर प्रोफेसर धर्मेंद्र तिवारी ने उत्पादों के विपणन और और ब्रांडिंग के लिए की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया । उद्यमिता योजना के मेंटर प्रोफेसर अंजनी दुबे ने उद्यमिता कानून की जटिलताओं को छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में 45 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Posts