भटवाडी : आज विकास खण्ड भटवाडी, जनपद उत्तरकाशी में ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना अंन्तर्गत कालेश्वर महादेव स्वायत्त सहकारिता (सी-एल-एफ.), दिलसौड में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने जनपद की पहली हर्बल चाय प्रोसेसिंग इकाई यूनिट का उद्गाघटन किया गया। साथ होने इस प्रोसेसिंग यूनिट की सहराना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हर्बल प्रोसेसिंग चाय यूनिट ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सुदृढ़ कररेगी l स्थापित उद्यम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सीबकथोर्न, तुलसी, बुरांश, गुलाब तथा ग्रीन टी से विभिन्न ब्लैण्ड्स के साथ हर्बल चाय का तैयार करने का कार्य शुरू किया गया है। समूह द्वारा तैयार की जा रही चाय को हिलांस/हाउस आफ हिमालय ब्रान्ड के अन्तर्गत विक्रय किया जाना है।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं के साथ बैठक की गई, जिसमें उनके द्वारा जिला परियोजना प्रबन्धक-ग्रामोत्थान-रीप परियोजना, के दिशा-निर्देशन में उद्यम कार्य वृद्वि, उत्पाद गुणवत्ता नियन्त्रण, विपणन हेतु बेहतर रणनीती की सराहना की गई साथ ही एन.आर.एल-एम. के वित्तीय सहयोग से ग्राम संगठन स्तर पर कार्यालय स्थापना कर रीप परियोजना से आय सर्जन कार्य को संचालित किया जाने के लिए कहा गया।
जिला परियोजना प्रबन्धक रीप द्वारा सदस्यों को परियोजनान्तर्गत निर्मित संग्रहण केन्द्र, ग्रोथ सेन्टर तथा विभिन्न उद्यम गतिविधियों का लाभ लेते हुए कार्य करने के लिए कहा गया। इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, जगबीर बिष्ट, अतुल नौटियाल, रजनीश सेमवाल, अर्जुन बगाडी सहित सीएलएफ स्टाप मौजूद रहे रहे l