धूमधाम से मनाया गया बकरीद का पर्व

by intelliberindia
 
कोटद्वार । ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व गुरुवार को धूमधाम से जिले भर में मनाया गया। नगर व ग्रामीण अंचल के मस्जिदों में नमाज अदा कराई गई। शहर में सबसे बड़ी नमाज ईदगाह मस्जिद में हुई। यहां पर इमाम ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने ईद-उल-अजहा क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से रोशनी डाली। इसके बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा बाजार स्थित जामा मस्जिद बेगमगंज, लकड़ी पड़ाव स्थित विभिन्न मस्जिदों में मौलाना ने नमाज अदा कराई। नमाज पढ़ने के बाद लोग कुर्बानी के प्रबंध में लग गए। कुर्बानी का हिस्सा बांटा गया। गले मिले। पर्व की खुशियां मनाई।

Related Posts