टैक्सी यूनियन व ग्रामीणों के बीच टैक्सी किराया को लेकर हुए विवाद पर लगा विराम

by intelliberindia

देवाल (चमोली)। देवाल टैक्सी यूनियन और हिमनी के ग्रामीणों के बीच टैक्सी किराया को लेकर चल रहा विवाद का निराकरण हो गया है। सोमवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार, हिमनी के ग्रामीणों और टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष इन्द्र सिंह के बीच आपसी समझौते में देवाल से हिमनी गांव तक टैक्सी का किराया 150 रूपया तय का लिखित समझौता हुआ है, वहीं एआरटीओ ने दो मैक्स वाहनों का चालान किया है।

गौरतलब है कि देवाल हिमनी गांव का एक प्रतिनिधिमंडल 23 जुलाई को एआरटीओ कर्णप्रयाग ज्योति शंकर मिश्र से मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिमनी के ग्रामीणों ने कहा कि देवाल से हिमनी गांव 34 किलोमीटर है और टैक्सी वाले दो सौ रूपया किराया वसुलने कि आरोप लगाते हुए किराया निर्धारित करने की मांग की थी। सोमवार इस मामले को लेकर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कर्णप्रयाग दीपक कुमार देवाल पहुंचे उन्होंने इस मुद्दे पर टैक्सी यूनियन, ग्रामीणों के बीच वार्ता की और किराया निर्धारित किया गया। इस मौके पर गांव के प्रधान हीरा देवी, बलवंत नेगी, हिम्मत  दानू, अध्यक्ष  प्रकाश दानू, रूप सिंह, दलीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

क्या बोले अधिकारी

दो मैक्स वाहन की जांच करने पर फीटनेश, पैलिशन, इंसोरेंस और अन्य कागजात नहीं मिलने पर चालान किया गया है। ग्रामीणों और टैक्सी यूनियन के बीच समझौता हो गया है। देवाल से  हिमानी का किराया अब  150 रूपया तय किया गया है।

दीपक कुमार,  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कर्णप्रयाग।

 

Related Posts