79
कोटद्वार। भगवान में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की कोटद्वार के बाबा सिद्धबली धाम में लम्बी कतार देखने को मिली । दर्शन करने के लिए लाइन इतनी लंबी थी की लोग आधे पुल तक पहुंच गये । बताते चलें कि कोटद्वार के नजदीक सीमावर्ती क्षेत्र नजीबाबाद, बिजनौर, नगीना, धामपुर, मंडावर, मंडावली, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, दिल्ली व अन्य राज्यों से कोटद्वार स्थिति सिद्धबली मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा अर्चना की ओर बाबा सिद्धबली से मन्नत मांगी उसके बाद सिद्धबली मंदिर में तीन जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे की तीनों जगहों पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली । श्री सिद्धबली धाम की एक महानता है कि जो भी श्रद्धालु सिद्धबली बाबा के मन्दिर में आकर मन्नत मानता है उनकी मनोकामना पूरी होती है।