30
कोटद्वार । शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अन्तर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के सुपर आठ के लीग मुकाबले खेले गए । सोमवार को सुबह के पहले मुकाबले में बाल भारती ने एवीएन को 1-0 से व दूसरे मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय लैंसडौन ने कान्वेंट स्कूल को 1-0 से हराया वहीं शाम को खेले गए मुकाबाले में हेरिटेज अकादमी और आरपी टेलीपाड़ा के मध्य मैच बराबरी पर छूटा । पूल ए में केंद्रीय विद्यालय 6 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है एवं पूल बी में हेरिटेज अकादमी सात अंक के साथ शीर्ष स्थान पर विराजमान हैं । मंगलवार को लीग के आखिरी एवं निर्णायक मुकाबले खेले जा रहे हैं । खबर लिखे जाने तक पहला मुकाबला डीएवी और केवी लैंसडौन के मध्य खेला जा रहा था ।