52
रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की द्वारा नेहरू स्टेडियम में आयोजित एकत्रीकरण में नगर सेवा प्रमुख प्रकाश ध्यानी द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य का वर्णन करते हुए बताया की चिकित्सा वाहन द्वारा 36 गांव में चिकित्सा की जाती है। स्वावलंबन के लिए सेवा बस्तियों में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई एवं कंप्यूटर सेंटर चलाए जा रहे हैं । बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाती जिससे समाज में अभाव दूर होकर सामाजिक समरसता एवं सद्भाव उत्पन्न हो सके। विभाग प्रचारक चिरंजीव ने कहा की संघ स्वामी विवेकानंद की नर सेवा नारायण सेवा को आधार मानकर समाज में कार्य करता है जिले की शाखा दर्शन कार्यक्रम में रुड़की नगर की विवेकानंद शाखा एवं गणेश शाखा ने कर्म से दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया था उनके विजेताओं को भारत माता एवं श्री राम मंदिर का चित्र एवं सिटी देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर नगर संघचालक जल सिंह सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।