थराली : व्यापार संघ व हिंदू संगठनों ने निकाली रैली, गैर समुदाय के बाहरी लोगों को क्षेत्र से वापस भेजने की मांग

by intelliberindia

थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली में शुक्रवार को विभिन्न हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल थराली की ओर से रैली निकाल कर विशेष समुदाय के मूल निवासियों को छोड़कर अन्य बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की।

हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि एव व्यापार मंडल के नेता शुक्रवार को थराली तिराहे पर एकत्रित हुए और यहां से रैली निकाल कर थराली मुख्य बाजार में एकत्र हुए। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बजरंग दल के भरत शाह, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह,  कहा कि बीते दिनों थराली की एक नाबालिग के साथ थराली में नाई का काम कर रहे विशेष समुदाय के युवक की ओर से अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था। जिसके बाद यहां के हिंदू संगठनों ने प्रशासन को सात दिन का समय देते हुए मांगो के निराकरण की बात कही थी। सात दिन पूरे होने के बाद भी उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण लोगो मे गुस्सा है। उन्होंने कहा कि पिछले ज्ञापन में कुछ और मांगो को जोड़ते हुए  पुनः ज्ञापन दिया गया है। जिसमें मांग की गई है कि मूल रूप से रह रहे विशेष समुदाय के व्यतियों को छोड़कर बाहरी विशेष समुदाय के लोगो को थराली से बाहर किया जाए, फड़-फेरी वालो का सत्यापन किया जाए, 2013 की आपदा में विशेष समुदाय के जिन लोगां को मुआवजा मिला है उन्हें विस्तापित स्थानों पर भेजा जाए। रैली के माध्यम से कहा गया कि यदि एक सप्ताह की अंतर्गत उनकी सभी मांगे पूर्ण नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान बजरंग दल के भरत शाह, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह, योगेश देवरानी, दिवाकर नेगी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री अनिल देवराडी, महिपाल सिंह भंडारी, भाजपा की वरिष्ठ नेता गंगा सिंह बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत आदि मौजूद थे।

 

इधर, थराली के उप जिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए तहसीलदार थराली, थाना प्रभारी थराली एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की एक कमेटी का गठन किया गया है। जो यहां पर बाहरी लोगों का सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। सत्यापन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। 22 अक्टूबर तक रिपोर्ट बनाया दी जाएगी और जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। 

 

 

Related Posts