टिहरी : सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ओंणी गांव का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश

by intelliberindia
टिहरी : संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज ओंणी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी द्वारा ओंणी गांव पहुंचकर आंगनवाड़ी केन्द्र, वैन्यू र्प्वाइंट आदि स्थलों का निरीक्षण कर जी-20 के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों एवं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गांव में बनाये गये पॉलीहाउस, वॉल पेंटिग, सड़क के कार्यों के साथ ही कृषि, उद्यान, शिक्षा, पर्यटन, पंचायती राज, सिंचाई आदि विभागों के कार्यों को भी देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जी-20 सम्मेलन के तहत आयोजित होने वाली बैठक के महत्व को देखते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत सम्पन्न करना सुनिश्चित करें। कहा कि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, सभ्यता को वैश्विक स्तर पर पहंुचाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इस मौके पर मनुजेन्द्र शाह, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एन.पी. सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह पुण्डीर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।







Related Posts