टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार पहुंचे ग्राम सभा तल्ला उप्पू , अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पुनर्वास संघर्ष समिति के सदस्यों की मांग पर सकारात्मक समाधान का विश्वास दिलाते हुए सदस्यों को हड़ताल से उठाया

by intelliberindia

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज ग्राम सभा तल्ला उप्पू पहुंचकर डूब क्षेत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पुनर्वास संघर्ष समिति के सदस्यों की मांग पर सकारात्मक समाधान का विश्वास दिलाते हुए सदस्यों को हड़ताल से उठाया गया। ग्राम सभा तल्ला उप्पू पुनर्वास संघर्ष समिति के सदस्य 53 दिन से हड़ताल पर बैठे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा तल्ला उप्पू के विस्थापन को लेकर 2019 में केन्द्र सरकार को पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें कुछ आपत्तियां लगी थी। कहा कि ग्राम सभा तल्ला उप्पू के विस्थापन की मांग को कल शुक्रवार को जिला कार्यालय नई टिहरी में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, धर्मस्व व संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज की बैठक में भी रखा गया है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा ग्राम सभा तल्ला उप्पू के विस्थापन को लेकर जल्द ही केन्द्र सरकार में प्रस्तावित कर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। कहा कि ग्राम सभा तल्लू उप्पू की सिंचित भूमि डूब क्षेत्र में आने के कारण विशेष ग्राम केस में प्रस्तावित करते हुए पात्रता निर्धारित करने हेतु सर्वे कर सूची तैयार की जायेगी तथा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी के माध्यम से केन्द्र सरकार रखा जायेगा, जिसके लिए कुछ समय मांगा गया। कहा कि पुर्नवास कार्यालय द्वारा जो भी कार्यवाही की जायेगी, कृत कार्यवाही की सूचना प्रधान जी को उपलब्ध करा दी जायेगी। इस मौके पर एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, अधीक्षण अभियन्ता आर.के. गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता डी.एस. नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चौहान, प्रधान सुशीला चौहान सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।







Related Posts