टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश

by intelliberindia
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देवलधार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के द्वारा अब तक किये गये कार्यों के इस्टीमेट, एमबी एवं वित्तीय खर्चो आदि का बारीकी से निरीक्षण कियाा। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था उ.प्र.रा.नि.नि. के निर्माण कार्यो कि धीमी गति पर नाराजगी भी व्यक्त की गयी। इसके साथ ही उनके द्वारा विद्यालय के शेष कार्यों यथा बहुउद्देशीय भवन, आवासीय भवन, प्राचार्य एवं वाइज प्रिंसिपल हेतु आवास, मेस, स्टाफ आवास, प्रयोगशाला आदि के निर्माण हेतु स्थान की माप आदि अपने समक्ष कराते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेन्द्रनगर को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था उ.प्र.रा.नि.नि. द्वारा अब तक किये गये कार्यो यथा स्टीमेट, एप्रुबल, रिलीज ऑडर आदि से सम्बन्धित एवं शेष कार्यो यथा बहुउद्देशीय भवन, आवासीय भवन, प्राचार्य एवं वाइज प्रिंसिपल हेतु आवास, मेस, स्टाफ आवास, प्रयोगशाला आदि कार्यो कि नक्शा एवं रफ स्टीमेट आज सांय तक बनाकर उपलब्ध कराने के साथ ही संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें।  इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, प्राचार्य रा.गा.न.वि. देवलधार एपीएस नेगी, परियोजना प्रबन्धक उ.प्र.रा.नि.नि. एवं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click to view slideshow.

The post टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश first appeared on liveskgnews.

Related Posts