शिक्षक किसी भी विद्यार्थी के जीवन को प्रकाश एवं उन्नति से आलोकित करने का हैं सर्वश्रेष्ठ माध्यम – सीएम पुष्कर सिंह धामी

by intelliberindia
रूडकी/हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नन्द विहार, रुड़की, हरिद्वार स्थित जीवनदीप एकेडमी गुरूकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने बाल गुरुकुलम का उद्घाटन तथा श्री सिद्धबली हनुमान कुश्ती अखाड़े के पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में जीवनदीप आश्रम, नन्द विहार से मुख्य मार्ग तक सड़क का निर्माण तथा जीवनदीप एकेडमी गुरुकुलम विद्यालय परिसर में एक हॉल का निर्माण किये जाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों एवं खेल तथा अन्य  क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित भी किया तथा नगर निगम रूड़की के स्वच्छता कार्मिकों को जैकेट का वितरण भी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरूकुल आकर यहां छात्र-छात्राओं से मुलाकात करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा शिक्षक किसी भी विद्यार्थी के जीवन को प्रकाश एवं उन्नति से आलोकित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य महामण्डलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरि जी महाराज के मार्गदर्शन में जीवनदीप आश्रम अनेकों वर्षों सेे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आश्रम द्वारा सुबह-शाम जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क प्रसाद वितरित कराने का कार्य किया जाता है, वह प्रेरणास्पद कार्य है, साथ ही गुरुकुलम् के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि जी महाराज जैसे पूज्य संत के मार्गदर्शन में जब गुरूकुलम् के विद्यार्थी जीवन के अन्य क्षेत्रों में जाएंगे तो वे निश्चित रूप से समाज को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत वर्ष प्राचीनकाल से ही विश्व गुरू रहा है और आज का नया भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः विश्व में अपने उसी स्थान को प्राप्त करने के लिए पूरी शक्ति के साथ हर क्षेत्र में और विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है।











मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को आज नई शिक्षा नीति प्राप्त हुई है। हमारी सरकार भी उत्तराखण्ड के युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा दोनों को नए आयाम प्राप्त होंगे तथा नई शिक्षा नीति से शोध एवम अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आज युवाओं के भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए एक विशेष रोड मैप तैयार किया गया है। उस रोडमैप के अनुसार ही राज्य सरकार भी उत्तराखण्ड के युवाओं को प्रत्येक स्तर पर उनके सपने साकार करने में सहायता प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा ’’मुख्यमंत्री बालश्रय योजना’’ के माध्यम से हमारी सरकार अनाथ बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा प्रदान करने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों का उल्लेख करते हुये कहा कि आने वाले समय में रूड़की और दिल्ली की दूरी काफी कम हो जायेगी। देहरादून से दिल्ली की दूरी महज दो घंटे में पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। जी-20 का उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता करने जा रहा है। जी-20 देशों के साथ ही अन्य 9 देश एवं विश्व के कई बड़े संस्थान अगले साल भारत में आकर यहां की संभावनाओं को खोजेंगे। उन्होंने कहा जी-20 के दो दल उत्तराखंड राज्य में भी आएंगे। इस दौरान यहां कई बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे उत्तराखंड की संस्कृति आदि से भी रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को पूज्य महामंडलेश्वर योगी यतीन्द्रानंद गिरी जी महाराज ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में यहां पर 504 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनसे काफी कम फीस ली जाती है। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण के लिये समय-समय पर यहां पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व आश्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें एक हजार से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई, जिसमें लगभग आठ लाख रूपये की दवाओं का वितरण किया गया। 
इस मौके पर जीवनदीप एकेडमी गुरूकुलम के बच्चों ने देश भक्ति सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।  मुख्यमंत्री ने जीवन दीप आश्रम स्थित मन्दिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि के लिये ईश्वर से कामना की।
इस अवसर विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र किरण सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा(रूड़की) शोभाराम प्रजापति, मेयर गौरव गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव, एसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन, अतुल सिंह, राकेश बिंदल, डॉ. धर्मेद्र भारद्वाज, हरि किशन, एसके मिश्रा, ब्रज मोहन सैनी, कपिल सिंघल, नमन बंसल, दीपक गोस्वामी, आत्मानन्द, सत्यानन्द, चौधरी कर्ण सिंह सहित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Posts