बीईओ कार्यालय डुंडा के सभागार में हुआ शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

by intelliberindia

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारिणी डुण्डा के द्वारा एक नई पहल की गई। जिसमें उन शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया जो पठन- पाठन अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में बच्चों के लिए  समर्पित होकर बेहतरीन कार्य  कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा कर  ब्लॉक जनपद एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड सभागार में आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, एवं अतोल सिंह महर अध्यक्ष एवं बलवंत अस्वाल मंत्री राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी सभी लोगों का फूल माला के साथ स्वागत किया गया। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में गीतांजलि जोशी संगठन मंत्री गढ़वाल मंडल को विज्ञान महोत्सव में स्वर्गीय लखीराम सजवान राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा के बालक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर, संजय शाह को उत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज मातली के बालक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर, श्रीमती योगिता राणा को विज्ञान महोत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव के बालक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर एवं प्रकाश भंडारी को खेल प्रतियोगिता मे राजकीय इंटर कॉलेज गेंवला के बालक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर एवं  राजेश जोशी जी को विज्ञान महोत्सव में विज्ञान ड्रामा का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए होने पर सम्मानित किया गया।






Related Posts