दूसरे दिन भी जारी रही टैक्सी यूनियन चैलुसैंण की हड़ताल

by intelliberindia
 
कोटद्वार । निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग होने के खिलाफ टैक्सी यूनियन चेलुसैण की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही, जिस वजह से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा । टैक्सियों की हड़ताल की वजह से स्थानीय बाजार सिलोगी, चेलुसैण, देवीखेत, द्वारीखाल सुनसान रहे और यात्री पैदल जाने को मजबूर हुए । यूनियन के सदस्य मुकेश सिंह, शीशपाल, हिमांशु, अजय, मस्तान, बाबू, रिंकू, राजन, मनोज सभी की एक ही मांग है कि जो भी निजी वाहन स्वामी अपने वाहन का प्रयोग व्यवसायिक तौर पे कर रहे हैं उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं यदि हड़ताल के बावजूद भी कोई सवारी ढोते पकड़ा गया तो उसकी लिखित शिकायत परिवहन विभाग को दी जाएगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी । बताया कि बुधवार से विधिवत रूप से टैक्सियों का संचालन होगा ।

Related Posts