64
कोटद्वार। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, जयहरीखाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स राज्य के रोजगारोन्मुख कक्षा बारहवीं पीसीएम या आईटीआई दो वर्ष उत्तीर्ण अभ्यर्थियों जिन्होंने आईटीआई ट्रेड एमएमवी, फिटर, टर्नर, मैकेनिज्म पाइडर, इन्स्ट्यूमेन्ट मैकेनिक, वायरमैन, इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रोनिक्स, टैक्नीशियन, मैकेट्रोनिक्स, मेंटेनेंस मैकेनिक में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है के अभ्यर्थियों हेतु दो जून को आईटीआई श्रीनगर गढ़वाल में प्रातः दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उक्त चयन प्रक्रिया ट्रेनिज प्रशिक्षु के लिए की जायेगी जिसकी विस्तृत जानकारी कम्पनी के प्रतिनिधि चयन प्रक्रिया से पूर्व अवगत करायेंगे । चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थी को आईटीआई प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र व अंक पत्र हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडेटा एवं सेवायोजन पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य होगा ।