चमोली के 20 राजस्व ग्रामों में हो रहा स्वच्छ भारत सर्वेक्षण ग्रामीण

by intelliberindia
चमोली : जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जनपद चमोली में स्वच्छ भारत सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2025 किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद के 9 विकास खंडों के 20 राजस्व ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय की ओर से योजनाओं में सुधार के साथ ही राज्य व जनपदों की रैंकिंग की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय की ओर से संचालित सर्वेक्षण कार्य लिए एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज (एएमएस) का चयन किया गया है। एएमएस की ओर से जनपद चमोली 9 विकास खंडों के 20 राजस्व ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। कहा कि सर्वेक्षण के तहत चयनित गांवों में शौचालय की उपलब्धता और उसका उपयोग, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की स्थिति, सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था, खुले में शौच की स्थिति, स्वच्छता को लेकर जन सहभागिता एवं जागरूकता, ग्राम स्तर पर स्वच्छता योजनाओं का प्रभाव आदि का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। जिसके लिए मंत्रालय की ओर से टीम के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। टीम की ओर से डेटा संग्रहण, फील्ड ऑब्जर्वेशन, साक्षात्कार, ग्राम प्रधान एव पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत, स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता की स्थिति आदि का फोटोग्राफ्स दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। सर्वेक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लोकेशन टैगिंग सहित अन्य तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। सर्वेक्षण में नागरिक फीडबैक महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे में नागरिकों के सुगम फीडबैक के लिए मंत्रालय की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही आम नागरिक https://play.google.com/store/app/details?id=com.ssg.abc.ssg से डाउनलोड कर अपना फीडबैक दें। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से सर्वेक्षण कार्य में फीडबैक देने का आग्रह किया है।

Related Posts