पौड़ी : जनपद के थाना लक्ष्मण झूला में तैनात एक सस्पेंड चल रहे कांस्टेबल ने यहीं तैनात चौकी प्रभारी पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है । थाना लक्ष्मण झूला की जल पुलिस में तैनात कांस्टेबल अनुराग पाल को अधिकारियों ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने के कारण सस्पेंड कर दिया था। मंगलवार की दोपहर राम झूला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार के साथ इस सिपाही का मामूली विवाद हो गया। सिपाही अपने पास फरसा लेकर आया था। उसने उपनिरीक्षक पर हमला कर दिया। उपनिरीक्षक के गर्दन और कंधे के बीच घातक चोट आई है। उप निरीक्षक को राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार के रोज उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे प्राण घातक हमला करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
निलंबित कांस्टेबल ने चौकी प्रभारी पर किया धारदार हथियार से हमला
35