27
श्री केदारनाथ धाम : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई आज श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। श्री केदारनाथ मंदिर पहुंचने पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने न्यायमूर्ति का स्वागत किया। भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष ने न्यायमूर्ति को भगवान केदारनाथ का प्रसाद तथा अंगवस्त्र भेंट किया। न्यायमूर्ति ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के पश्चात वह अविभूत है। उन्होंने मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।