सुप्रीम कोर्ट ने BS-IV से नीचे के वाहनों को 06 माह में हटाने के NGT के आदेश पर लगाई रोक

by intelliberindia

 

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अगले 6 महीनों में BS-IV (भारत स्टेज) इंजन और उससे नीचे के सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश पर रोक लगा दी है। बता दें कि जस्टिस एसके कौल और जस्टिस अभय एस ओका की पीठ ने मामले में पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर अपील पर उनका जवाब भी मांगा है। NGT ने अपने आदेश में कहा था कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 6 महीने में बीएस-IV और उससे कम इंजन वाले सार्वजनिक परिवहन वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाए, जिससे उसके बाद कोलकाता और हावड़ा सहित राज्य में केवल बीएस-VI वाहन ही चल सकें।

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि यह उनका (प. बंगाल सरकार के वकील का) कहना है कि 24 अक्टूबर 2018 के आदेश में इस अदालत के निर्देशों के अनुसार, उत्सर्जन मानक भारत स्टेज-IV के अनुरूप कोई भी मोटर वाहन 1 अप्रैल, 2020 से देश में बेचा या पंजीकृत नहीं किया जाना था। पीठ ने कहा कि इस प्रकार अनुमति के अनुसार पंजीकरण उस तिथि तक किए गए थे, इसलिए 15 वर्ष की अवधि की गणना पंजीकरण की तिथि से की जानी चाहिए। नहीं तो यह 15 वर्षों से कम समय में वाहनों को अनुपयोगी बनाने की राशि होगी। इस बीच, उक्त निर्देश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी जाती है। वहीं, NGT की पूर्वी पीठ ने कहा था कि कोलकाता और हावड़ा में बड़ी संख्या में 15 साल से पुराने निजी और वाणिज्यिक वाहन चल रहे थे, जो वायु प्रदूषण को बढ़ा रहे थे। ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा था कि पुराने वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के दौरान कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) बसों और इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत के साथ स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकी के उपयोग की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है।

 

Related Posts