सुभाष सदन ने जीता अंतर सदनीय लोक नृत्य प्रतियोगिता खिताब

by intelliberindia
 
लैंसडौन । आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी दिवस पर आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन द्वारा आयोजित अंतर सदनीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में सुभाष सदन विजेता रहा। शनिवार को विद्यालय में ए.डब्ल्यू. ई. एस. (आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी) दिवस पर सर्वप्रथम शिक्षक संदीप चौहान द्वारा इस विशेष दिन पर व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात अनेकता में एकता विषय पर आधारित लोकनृत्य प्रतियोगिता प्रस्तुत की गई जिसमें नेहरू सदन के प्रतिभागियों द्वारा कुमाउनी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिवाजी सदन द्वारा महाराष्ट्र के लोक नृत्य लावणी प्रस्तुत किया गया वही सुभाष सदन द्वारा राजास्थनी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
टैगोर सदन द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुन्द्रियाल व संगीत शिक्षक प्रशांत थापा रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुन्द्रियाल ने विजेताओ को बधाई दी व कहा कि लोक नृत्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति व पारंपरिक वेशभूषा के प्रति जानकारी प्रदान करते है और विद्यार्थियों में स्फुर्ति व ऊर्जा के साथ प्रतियोगिता की भावना बनाये रखता है। प्रतियोगिता में सभी सदन शिक्षक मजूद रहे।

Related Posts