66
हरिद्वार : बुलेट पर युवकों को स्टंट करना भारी पड़ा । एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार हरिद्वार पुलिस कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद भी स्टंट करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पथरी थाना क्षेत्र में आया, जहां एक युवक अपने 04 अन्य साथियों के साथ स्टंट करते हुए जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर बुलेट को सीज कर दिया हैं। कल देर शाम वाहन सं UK08 AU 0895 बुलेट पर 05 व्यक्तियों द्वारा स्टंटबाजी करने पर पथरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वाहन सीज़ किया गया। शाहिद पुत्र फानू नि इक्कड़खुर्द पथरी हरिद्वार अपने 04 अन्य साथियो के साथ अपनी जान को जोखिम में डालते हुए बुलेट वाहन सं UK08 AU 0895 पर इक्कड़खुर्द से सुक्रासा स्टंटबाजी करते हुए जा रहा था।