खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड रजत जयन्ती के अवसर पर राज्य स्तरीय शीत कालीन शरद कालीन खेल कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने करने वाले खिलाडियों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया। दशोली खंड शिक्षा सभागार आयोजित समारोह का उद्घाटन  खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पठन पाठन के साथ ही शाररिक विकास में खेलों का विशेष  महत्व है। खेल से बच्चों के सर्वागीण विकास होता वर्तमान समय में बच्चों को उनकी मूल भावनाओं को समझ कर शिक्षकों के साथ अभिभावकों को समन्वय बना कर छात्र का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षा का उद्देश्य है।

यह पहला अवसर है जिसमें उदीयमान छात्र खिलाडियों व उनके अभिभावकों को शिक्षकों के सहयोग से सम्मानित किया जा रहा है और आगे के वर्षों में भी होता रहेगा इस सम्मान समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमनी के अंकुर सिंह, अंकुश सिंह, आयुष सिंह, अर्जुन सिंह, ईशा, अदिति, निशा, मयंक, अंकिता, सिमरन, आकांक्षा, सुनिधि, साक्षी, रचना, मानसी, सोनाक्षी, प्रावि घुडसाल की अंजलि, कोठियालसैण के रजत सिंह, रिद्धि, आस्था, घुडसाल की प्रियंका, नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के फरगान, राज बिष्ट, नमन प्रताप, शौर्य भूषण, ऋषभ, आरव चौधरी, आदर्श डिमरी, अरमान, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर के स्वास्तिक, प्रेम शान्ति के यश, प्रावि छिनका की खुशी, चिराग पब्लिक स्कूल के ऋषि पाल व आदर्श विद्या मंदिर कोठियालसैण की हर्षिता समेत कुल 34 खिलाडियों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर जिला क्रीड़ा समन्वय वीरेंद्र बिष्ट, व्लाक क्रीड़ा समन्वय वैशाख सिहं रावत, दशोली प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम झिक्वाण, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष शेर सिंह परमार समेत  सम्बन्धित विद्यालयो के प्रधानाध्यापक व खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।

Related Posts