39
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के सदूरवर्ती गांव बूरा में पहली बार प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। जिसमे ग्रामीणो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणो ने इस आयोजन के लिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार विद्यालय में वार्षिकोत्सव और प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ है।
वार्षिकोत्सव मे छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों नें पारंपरिक लोक गीतो की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बूरा के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया की प्राथमिक विद्यालय बूरा में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव मे जिस तरह से ग्रामीणो ने हिस्सा लिया वो सुखद है। हमारी कोशिश है कि सदूरवर्ती गांव में बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके।