कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार उत्तराखंड के फार्मेसी संकाय के विद्यार्थियों ने पतंजलि रिसर्च सेंटर हरिद्वार का भ्रमण किया। शैक्षणिक सह इण्डस्ट्रियल विजिट भ्रमण हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीएस राणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम अत्यन्त उपयोगी है जिससे छात्रों को नवीन तकनीक व उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
पतंजलि रिसर्च सेंटर में टीम लीडर डॉ मौमिता कांजीलाल एवं डॉ शुभम कुमार ने सभी विद्यार्थियों को रिसर्च के बारे में जानकारी दी तथा बनाए जा रहे सभी उत्पादों की भी जानकारी दी तथा स्वदेशी औषधियों के प्रयोग के बारे में बताया। सभी विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आयुर्वेदिक उपचार पद्धति से हर रोग का उपचार संभव है जिसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। विद्यार्थियों ने म्यूजियम एवं हर्बल गार्डन (अश्वगंधा, शतावरी, सफेद मूसली, इलायची आदि) का भ्रमण किया।
पतंजलि हर्बल गार्डन में डॉ शुभम कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा पतंजलि के सभी उत्पादों की जानकारी दी। पतंजलि अनुसंधान केंद्र के इस भ्रमण में फार्मेसी संकाय के प्रिंसिपल प्रोफे (डॉ.) के. सरवणन तथा असिस्टेंट प्रोफेसर विकास कुमार, पिंकी बिष्ट, रक्षंदा धूलिया व शारिक अहमद आदि उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में बी फार्मा व डी फार्मा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।