आईएचएमएस संस्थान के छात्र छात्राओं ने भारत की एतिहासिक धरोहर कण्वाश्रम में चलाया सफाई अभियान

by intelliberindia
कोटद्वार । इन्सटीट्यूट ऑफ हाॅस्पिटेलिटी मैनेजमेंट एण्ड सांईन्सेस कोटद्वार व ‘डू समथिंग सोसाइटी कण्वनगरी कोटद्वार ने मिलकर भारत की एतिहासिक धरोहर कण्वाश्रम की साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें आईएचएमएस के मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का काॅलेज के प्रबन्धक निदेशक कर्नल बीएस गुसांई ने काॅलेज से छात्रों को कण्वाश्रम भेजकर शुभारम्भ किया। संस्थान के मैनेजिंग डाइरेक्टर बीएस नेगी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुये इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करने के लिये उत्साहित किया। कण्वाश्रम में छात्रों ने अध्यापकों के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपना श्रमदान किया। इस अवसर पर डू समथिंग सोसाइटी के संरक्षक प्रकाश कोठारी एवं सेक्रेट्री विपिन जदली भी सम्मिलित हुए। प्रकाश कोठारी ने आईएचएमएस संस्थान एवं छात्रों की सराहना करते हुवे छात्रों को कण्वाश्रम के महत्व के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, निदेशक सुनील कुमार, बीबीए विभागाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जगवाण, अध्यापक प्रांजल रावत, प्रदीप भट्ट एवं ममता उपस्थित रहें।

Related Posts