54
कोटद्वार । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पीजी कालेज कोटद्वार के छात्र संघ चुनाव में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। दोनों पार्टियों ने अपने अपने समर्थकों के लिए मत मांगे । दोनों पार्टियों की रैली करीब एक घंटे बाद पीजी कालेज पहुंची। यहां ढोल-नगाड़ों के साथ प्रत्याशियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने पीजी कालेज मैदान में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और अपनी अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।