सरस्वती विद्या मंदिर डुंडा में आयोजित हुआ छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): सरस्वती विद्या मंदिर डुंडा में छात्र सांसद शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  विद्यालय प्रधानाचार्य दौलतराम बिजलवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, विशिष्ट अतिथि गीता बिष्ट, महावीर रमोला, इंद्रपाल सिंह पवार, कैलाश नौटियाल, विद्यालय प्रबंध समिति के ओम प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष मानपति शाह रहे। विद्यालय में 15 मई को छात्र सांसद का चुनाव कराया गया जिसमें 90% मतदान हुआ। कन्या भारती में प्रधानमंत्री पद पर अनुभूति, बालभारती में अभिनव चमोली प्रधानमंत्री के लिए निर्वाचित हुए। सेनापति पद के लिए नंदिनी भारती व अंशुल नेगी, न्यायधीश पद पर रितिका पवांर व युवराज सिंह निर्वाचित हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय के द्वारा भवन सौंदर्य करण की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रसायन विज्ञान विजय पाल आर्य के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहे।






Related Posts