65
कोटद्वार । राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र संगठनों ने शनिवार को शक्ति प्रदर्शन कर अपने-अपने प्रत्याशियों के हित में मतदान करने की अपील की । शनिवार को छात्र संघ प्रत्याशीयों ने नामांकन दाखिल कर जुलूस निकाला । एनएसयूआई ओर जय हो संगठन ने मिलकर अपने प्रत्याशियों के लिए शक्ति प्रदर्शन किया । एनएसयूआई और जय हो संगठन के सभी कार्यकर्ता व समर्थक मालवीय उघान में एकत्रित हुए । जहां से वह ढोल की धुन पर जमकर शक्ति प्रदर्शन करते महाविद्यालय पहुंचे और अपने प्रत्याशियों के साथ महाविद्यालय के अंदर उनके लिए मतदान करने की अपील की । वहीं वन्दे मातरम संगठन के कार्यकर्ता पटेल मार्ग स्थित एक बारात घर में एकत्रित हुए। जहां से सभी कार्यकर्ता संगठन के प्रत्याशीयों के समर्थन में नगर में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आए । अंत मैं संगठन के कार्यकर्ता भी महाविद्यालय में पहुंचे और अपने प्रत्याशियों के हित में समर्थन मांगते हुए देखे इस मौके पर प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा ।