गोपेश्वर(चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जीजीआईसी की छात्रा राधिका को स्कूल के रास्ते पर भालू दिखाई दिया। भालू से जान बचाने को भागी राधिका गिर पड़ी और उस पर चोट लग गई। राधिका की हालत देख स्कूल परिसर में एक अन्य बालिका सीमा बेहोश हो गई। बाद में दोनों बालिकाओं को अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
विद्यालय के अध्यापक ललित मोहन बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे छात्रा राधिका रावत स्कूल आ रही थी। इसी दौरान उसने स्कूल के नीचे भालू को देखा। जान बचाने के प्रयास में राधिका दौड़ पड़ी, लेकिन गिरने से उसे चोटें आईं। राधिका की हालत देखकर दूसरी छात्रा सीमा स्कूल परिसर में ही बेहोश हो गई। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल 108 के माध्यम से दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी विद्यालय के आसपास भालू की गतिविधियां देखी गई थीं, जिसकी सूचना वन विभाग और शिक्षा विभाग को दी गई थी। क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की गई थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूर्व में सूचना दिए जाने के बावजूद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त नहीं बढ़ाई गई। इससे कारण यह घटना हुई। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम उठाए जाते तो छात्राओं को इस खतरे का सामना नहीं करना पड़ता। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर पंकज कुमार गोड़ ने बताया कि जैसे ही स्कूल प्रशासन से सूचना मिली। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में गश्त की गई। उन्होंने कहा कि दोनों छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है और अब क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जाएगी।

