एसएसपी श्वेता चौबे के कड़क एक्शन का दिखा असर, कोटद्वार पुलिस ने पौधा और चाँद के विरुद्ध की गुंडा एक्ट में कार्यवाही

by intelliberindia
कोटद्वार/पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने अभियुक्त (I) नदीम उर्फ पौधा पुत्र नसीम, निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल, (II) चांद उर्फ फिरोज पुत्र जुल्फकार, निवासी आमपड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यावाही की गयी। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध गुंडा एक्ट के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0- 301/2022, धारा- ¾ गुंडा अधिनियम बनाम नदीम उर्फ पौधा।
  2. मु0अ0सं0- 302/2022, धारा- ¾ गुंडा अधिनियम बनाम चांद उर्फ फिरोज।

आपराधिक इतिहास नदीम उर्फ पौधा

  1.  मु0अ0सं0- 43/2019, धारा- 323/504/506 भादवि0
  2. मु0अ0सं0- 248/2019, धारा- 25/4 आर्म्स एक्ट
  3. मु0अ0सं0-06/2021, धारा- 110 जी सी.आर.पी.सी.
  4. मु0अ0सं0- 289/2022, धारा- 380/411 भादवि0

आपराधिक इतिहास चांद उर्फ फिरोज

  1. मु0अ0सं0- 142/2022, धारा- 380/457/411/34 भादवि0
  2. मु0अ0सं0- 224/2022, धारा- 380/411/34 भादवि0

Related Posts