43
देहरादून। भाजपा ने कैबिनेट मे नकल माफिया पर अंकुश के लिए उम्र कैद की सजा का प्रावधान करने का कानून लाने के निर्णय को उचित और समय की जरूरत बताते हुए कहा कि यह कानून माफिया के ताबूत मे आखिरी कील साबित होगी। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि बेरोजगारों के हक पर डाका डालने की फिराक मे सक्रिय नकल माफिया इस तरह के कड़े कानून से ही पस्त हो सकता है। उन्होंने पटवारी परीक्षा मे माफिया की कारगुजारियो पर सरकार के समय पर लिए गए एक्शन को बेहतर और असाधारण कदम बताया। नकल माफिया की संपति भी जब्त होगी इससे अपराधियों मे भय व्याप्त होगा।
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम पुष्कर धामी सरकार ने कई कड़े कदम उठाये हैं जो कि नजीर है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारो मे मामलों को दबाने के बजाय कार्यवाही होती तो माफिया के हौसले बुलंद न होकर पस्त होते। मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस कार्यवाही से युवाओं मे जरूर उम्मीद जगी होगी। उनके हक पर अतिक्रमण नही हो पायेगा। उन्होंने युवाओं को महज नयी तिथि पर परीक्षा मे सम्मिलित होने और उसी प्रवेश पत्र तथा उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट की बस मे निशुल्क यात्रा की सुविधा को राहत भरा कदम बताया। बेशक, परीक्षा मे एक माह का विलंब हुआ है, लेकिन पारदर्शिता के साथ युवा परीक्षा मे सम्मिलित होंगे। मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य मे ऐसे कानूनों कि जरूरत है जो कि युवाओ और बेरोजगारों के हितो के साथ खिलवाड न कर सके। उन्होंने कहा कि युवा सीएम से राज्य की जनता को उम्मीदें है और जिस तरह से उन्होंने अपने कड़े फैसलों से एक संदेश दिया है इस बार भी वह नजीर बनेगा।