13
कोटद्वार । हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को कोटद्वार में प्रदेश संगठन महामंत्री अजय ने कोटद्वार जनपद के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कार्यक्रम में संगठन महामंत्री अजय ने कार्यक्रम संयोजक बनाए गए मोहन सिंह नेगी से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरे जनपद में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा साथ ही कार्यकर्ताओं से आमजन को साथ लेकर चलने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि हर घर में तिरंगा लगना चाहिए और उसके महत्व को सभी को समझाना अनिवार्य है । इसके लिए मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को प्रतिभाग करने का निर्देश दिया, साथ ही युवा मोर्चा से तीनों विधानसभाओं में तिरंगा रैली का आयोजन करने के लिए कहा । 13 अगस्त तक तीनों विधानसभा में कार्यक्रम हो जाने चाहिए तथा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका को आमजन को समझने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संकल्पबद्ध होना चाहिए । 15 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्र में शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम आयोजित करें साथ ही विद्यालयों में जाकर आजादी के महत्व को समझाएं।
जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने प्रत्येक मंडलों में 10 तारीख तक कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य को आमंत्रित कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया । जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया तथा 7 तारीख से 15 तारीख तक प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए कहा तथा 16 अगस्त को भारत रत्न शिरोमणि अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर अटल बिहारी वाजपेई की जनपयोगी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत, पूर्व विधायक कोटद्वार शैलेंद्र सिंह रावत सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नवनीत राजपूत ने किया।