देहरादून: राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने आज उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से मुलाकात की। इस दौरान राज्य में जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण और ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई। राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने मुख्य सचिव के साथ जलागम विभाग की विभिन्न योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने पर जोर दिया। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की यह पहली प्राथमिकता है कि जल संसाधनों का सतत उपयोग सुनिश्चित कर प्रदेश के हर गाँव तक विकास की धारा पहुँचे। बैठक में जल संरक्षण के लिए नई तकनीकों को अपनाने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने और जल प्रबंधन में स्थानीय समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए जलागम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।